Skip to main content

बदनामी कि दास्तान - ऑथर पवन सिकरवार

वो जानती थी कि अगर छोड़ कर चली गई तो बर्बाद हो जाऊंगा
लेकिन ये बात उसे भी पता थी कि आवारा है ये मरेगा नही
लेकिन मैंने भी बर्बादी के गीत लिख दिए
दुनिया को अपनी किस्से कहानियो से मदहोश कर दिया
बस उसके साथ पी हुई वो चाय याद आती है
उसकी डांट में छुपी वो राय याद आती है
ये बीतती शाम मानो पूछ रही हो कि वो कँहा है
क्या वो फिर रुठ गई या वो अपनी सहेली के यंहा है
क्या जबाब दु अब इन बातों का
क्या हिसाब दु इन तन्हा रातो का
चासनी सी बातों से ना जाने कितने कत्ल उसने किये है
दिल पर खंजर रख कर ना जाने कितने जख्म उसने दिए है
जिंदगी में अब भूल चुका हूं उसे और बर्बादी की तरफ निकल चुका हूं
बर्बादी को हमसफ़र चुनकर एक नए मोड़ पर निकल चुका हूँ
तभी वो उस सफर पर फिर मुझे दिखाई दी किसी दूसरे का हाँथ थामे
एक दर्द की चुभन चुभ सी गई फिर भी सोचा हाल चाल पूछ लेता हूँ
कभी तो उसने भी मुझसे प्यार किया था तो उसका उधार चुका देता हूँ
लेकिन मेरे दिल ने गवाही नही दी कहा छोड़ रास्ते पर ध्यान दे
दुनिया को अपनी बदनामी का ज्ञान दे
बता कैसे तेरी ही गलती से तुझसे वो अलग हुई थी
बता कैसे तेरी ही हरकतों से वो बोर हुई थी
वो लड़की है उसको बदनाम ना कर
तू लड़का है तुझे इस बदनामी से क्या खतरा
यही सोच कर फिर चल दिया अपने रास्ते और बदनामी का राजा बन बैठा
उस लड़की की फिर मुझपर नजर पड़ी तो वो वापस आने के लिए उसके दिल मे प्यार जग उठा
लेकिन मैंने एक ही चीज़ सीखी की प्यार का शतरंज कैसा होता है
जब तक जीतते नही तब तक कुछ मत बोलो
कभी खेल में यूँही प्यार को मत तोलो
तुम बस चुप रहो क्योकि बोलना है तो
 सह ओर मात बोलो



Comments

  1. बहुत ही खूबसूरत हादसा
    🌹🌹🌹🌹🌹🌹🌹
    👏👏👏👏👏👏👏

    ReplyDelete
  2. Such a Great Story I have seen Stories like that on a Ahijazi website We Should Read A Story a day that really help Our Mind to Feel Stress Free

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए

ब्लॉगिंग का मतलब क्या है? अपने विचारों, ज्ञान, अनुभव को एक वेबसाइट का रूप दे देना इसमें आप जिस काम मे अच्छे है वो कर सकते है जैसे की अगर आप डॉक्टर है तो हेल्थ ब्लॉग बनाना होगा। फायदे क्या है? 1. घर बैठे कर सकते है 2. कोई नॉकरी नही है स्वतंत्र रूप से लिख सकते है 3. पैसे कमा सकते है 4. अपने आप को फेमस कर सकते है। पैसा कैसे कमाए ? पैसा कमाना इसमें बहुत मुश्किल है और इसमें पैसा कमाने के सिर्फ गिने चुने तरीके है जैसे गूगल adsense से पैसा कमाना गूगल एडसेंस क्या है? गूगल की advertisement कंपनी है जो की आपके ब्लॉग पर advertisement करेगी और उसका आपको पैसा देगी लेकिन पैसा निकाल आप 100 डॉलर होने पर ही सकते है। और 100 डॉलर करने के लिए महीने में आपके ब्लॉग को पढ़ने वालों की संख्या 5000 लोग और 50000 व्यूज होने चाहिए जो कि आसान तो बिल्कुल भी नही है कुछ लोगो का पूरा साल निकल जाता है 100 डॉलर ही कमाने में 😄 क्या ब्लॉगिंग फ्री में होती है ? हां ओर ना भी क्योंकि फ्री के लिए आप फ्री का डोमिन ओर होस्टिंग तो ले लोगे लेकिन वो ब्लॉग किसी कबाड़ जैसा ही होगा जिसे शायद ही कोई पड़ेगा ओर जो फ

लेखक कैसे बन गया? ऑथर पवन सिकरवार

मै एक क्राइम फिक्शन लेखक हूँ और उसी मै लिखना पसंद करता हूँ क्योंकि मेरी अपराधी सोच मेरी लिखने में मदद करती है। कॉलेज के दूसरे साल तक तो मैने सोचा भी नही था कि मै एक लेखक बनूँगा या फिर लेखन में मेरी रुचि बढ़ेगी। मेरी किस्से कहानियों मे आप सभी का स्वागत है जिसका पहला अध्याय है लेखक कैसे बन गया? मुझे याद है कि स्कूल के दिनों मे किताबे पढ़ने का शौक कम ही था वरना अच्छे नम्बर आते। खैर कॉलेज में पहुंचा तो भी कोई खास बदलाव मुझमे आया नही। एक पार्ट टाइम जॉब ढूंढ ली थी और कॉलेज के बाद वंही रहता था तो पैसे की कोई दिक्कत नही होती थी मैने अपने पैसों से बाइक भी ले ली थी किश्तों पर ही सही लेकिन मेरी खुद की बाइक थी। जब कॉलेज का आखिरी साल आया तब मैंने पहली बार शेरलॉक होम्स का जासूसी उपन्यास पढ़ा फिर उसके बाद फ़िल्म फिर उसके बाद ऑथर कॉनन डॉयल की जीवनी पढ़ी उनकी इस खास रचना का सच तो जानना ही था तो एक प्रेणा मिली । मुझे भी अपना खुद का उपन्यास लिखना था सिर्फ अपनी मन की तसल्ली के लिए कोई खास किताबी मकसद कभी दिमाग मे नही आया। तीसरा अध्याय जब अपने उपन्यास का लिखा तो एक खास दोस्त से मिला उसने बताया कि म

प्रेम कहानी wrote by Author Pawan Singh

चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी मै कॉलेज में देखी थी एक लड़की अनजानी मैं उसका बचपन शरारती और नज़ाकत थी जवानी में पता नही और कितनी खूबियां थी उस रानी में बालो का खुला रहना और आंखों में हल्का काजल था उसका वो मुस्कराता चेहरा जिंदा है मेरी यादगानी में चलो आज सुनता हूं अपनी प्रेम कहानी मै धर्म अलग था कर्म अलग था थोड़ा सा वो यार अलग था प्यार तो सब करते है लेकिन उसका मेरा प्यार अलग था कॉलेज में घूमना उसके साथ कैंटीन वाला वो अचार अलग था असलियत बता रहा हु तूमको अपनी जुबानी में चलो आज सुनता हूं अपनी प्रेम कहानी मै थोड़ी सी खुशी और थोड़ा सा अब गम है दारू की तरह चढ़ती सिरपर वो रम है बाते घण्टों करती थी लेकिन बाते फिर भी कम है इश्क है उसे आज भी मुझसे बस यही मेरा वहम है उसकी यादों की खुशबू लगती सुहानी में चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी मै कॉलेज में मिली और कॉलेज में ही छोड़ दिया रिश्ते के रास्ते को यूँही उसने मोड़ दिया प्यार का वो वादा, उसने वादे को ही तोड़ दिया मैने भी इस ब्रेकअप पर काफी भइया जोर दिया तब समझा कि वो खोई है सूफ़ियानी में चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी