Skip to main content

प्रेम कहानी wrote by Author Pawan Singh

चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी मै
कॉलेज में देखी थी एक लड़की अनजानी मैं

उसका बचपन शरारती और नज़ाकत थी जवानी में
पता नही और कितनी खूबियां थी उस रानी में
बालो का खुला रहना और आंखों में हल्का काजल था
उसका वो मुस्कराता चेहरा जिंदा है मेरी यादगानी में
चलो आज सुनता हूं अपनी प्रेम कहानी मै

धर्म अलग था कर्म अलग था
थोड़ा सा वो यार अलग था
प्यार तो सब करते है लेकिन
उसका मेरा प्यार अलग था
कॉलेज में घूमना उसके साथ
कैंटीन वाला वो अचार अलग था
असलियत बता रहा हु तूमको अपनी जुबानी में
चलो आज सुनता हूं अपनी प्रेम कहानी मै

थोड़ी सी खुशी और थोड़ा सा अब गम है
दारू की तरह चढ़ती सिरपर वो रम है
बाते घण्टों करती थी लेकिन बाते फिर भी कम है
इश्क है उसे आज भी मुझसे
बस यही मेरा वहम है
उसकी यादों की खुशबू लगती सुहानी में
चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी मै

कॉलेज में मिली और कॉलेज में ही छोड़ दिया
रिश्ते के रास्ते को यूँही उसने मोड़ दिया
प्यार का वो वादा, उसने वादे को ही तोड़ दिया
मैने भी इस ब्रेकअप पर काफी भइया जोर दिया
तब समझा कि वो खोई है सूफ़ियानी में
चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी मै

वो चली गई लेकिन,
मुझे मेरी क़लम ने संभाला है
उसने फिर,

एक परिंदे को फसाने के लिए जाल डाला है
अब उस कॉलेज की चाट कोर्नर में,
लगा देखो ताला है
प्यार इश्क मोहब्ब्त की गलतफहमी को,
मैने भी तो पाला है
मै भी डूबा था उसकी जिशमानी में
चलो आज सुनाता हूँ अपनी प्रेम कहानी में







Comments

  1. This is true story🤗 well said nd gud try,, God bless you bro😘

    ReplyDelete
  2. Behad khooobsooorat....kuchh kuchh meri muhabbat jaisi...bas fark ye hai k hm alg hone k baad bhi abhi tak saath nibha rahe hain....true love never ends

    ReplyDelete
    Replies
    1. Sabse mushkil hota ha adhure pyar ko pyar Dena

      Delete
  3. Her ishq ka masla yu kamjor niklega , waqt sayad bhar de , Lekin pakka hai , sayar niklega .

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Best motivation poem Wrote by Author Pawan Sikarwar

"मुझे हराने के लिए देखो मेरी किस्मत ही मेरे खिलाफ खड़ी है जी रहा हु ऐसे जिंदगी मानो मेरी लाश कब्र में पड़ी है" "हिसाब किताब करदो मेरा मुझे अब कुछ नही कहना तुमसे बहुत रुलाया है ना मैने? दूर होकर अब खुश हो ना मुझसे" "जिंदगी तूने पटक दिया मुझे लगता है तू लड़ने में ही राजी है तूने अपनी चाल चल ली ना? अब इस शतरंज में मेरी बाजी है"  लेखक - पवन सिकरवार  Copyright reserved by Sikho foundation

Interview with Author shikha shrivastav

  INDIAN PAPER INK Publishing Interview   Name –  शिखा श्रीवास्तव Book Name -  खाली फ्रेम  Hobbies and Interest -  किताबे पढ़ना और लिखना  Biographical Info – मेरा नाम शिखा श्रीवास्तव है। मैं हाजीपुर, बिहार की रहने वाली हूँ। मैंने समाजशास्त्र(प्रतिष्ठा) विषय में स्नातक किया है। Favorite Quote -  लेखन और पठन मेरे जीवन के अभिन्न हिस्से है।              Today I’m very lucky to be interviewing Sikho foundation Authors Que 1 :- Hello Sir/Ma’am, thank you for agreeing to this interview. Tell us a little about yourself and your background? Ans :- मेरा नाम शिखा श्रीवास्तव है। मैं हाजीपुर, बिहार की रहने वाली हूँ। मैंने समाजशास्त्र(प्रतिष्ठा) विषय में स्नातक किया है। लेखन और पठन मेरे जीवन के अभिन्न हिस्से है। Que 2 :- Your every readers and me also wanted to know, Do you write every single day?   Ans :-    नहीं, मैं हर दिन नहीं लिखती। लि...