Skip to main content

Book - scripts EVOL - love teda hai writer by Pawan singh

Script on EVOL – love teda hai
दरवाजा खुलता है ...

मनीश अपने सोफे पर बैठ कर TV पर क्रिकेट का मैच देख रहा था तभी दरवाजे से उसका दोस्त अंदर आता है ।

तू यंहा मैच देख रहा है ?
तो क्या करूँ तेरे ऊपर नाचूँ साले
मेरा मतलब है कि तेरा सोनिया का क्या ड्रामा है रोज का ? बात क्यो नही कर रहा है तू उससे?
ड्रामा साले ड्रामे से याद आया कि तेरी वाली केसी है ?
Sixer ..... crowd noise

बात मत पलट तू पहले बता क्या सीन है?
सीन तो सुन ....

 भाई तुझे पता लड़कियों का लड़की होना ही एक बहुत बड़ा सीन है इनके दिमाग की तू क्या भगवान भी नही समझ सकते ...तभी तो कहते है कि इन्हें तो भगवान भी नही समझ सकता
इन लड़कियों को भगवान ने धरती पर भी इसलिए भेजा है कि वो चाहते है कि तुम अगर समझ जाओ तो मुझे भी बता देना।
Sixer .....crowd noise

लड़कियों को अगर सॉरी बोलो तो कहएगी की सॉरी मत बोलो न बेबी हम दोनों तो gf bf है सॉरी अच्छा नही लगता है
लेकिन अगले दिन ही तुमने कोई भूल करदी तो बस चिल्ला कर कहएगी की तूने तो अभी तक सॉरी भी नही बोला मुझे i hate you

Sixer ...noise crowd

लड़का बेचारा पूरे हफ्ते पैसे इक्कठे करता है जिससे वह अपनी gf से मिले तो अच्छे से उसे खिला पिला सके लेकिन एक तो इनसे जब भी मिलने जाओ ससुरी दो लड़कियों को और ले आएगी मुझे समझ नही आता कि इन बॉडीगार्ड की ज़रूरत क्या होती है साला कोई  privacy  ही नही बचती ऊपर से इतना खाती है साला सारा बजट खराब हो जाता है
ऊपर से उनकी gf से बात ना करो तो दिक्कत
कहएगी तो इतना bored  क्यो है
अगर तूने उसकी सेहली से बात करली तो कहएगी अच्छा तुझे बड़ा मजा आ रहा है मेरी फ्रेंड्स से बात करके
Sixer crowd  Nosie

तुझे पता है ये वेलेंटाइन डे वीक 7 से क्यो चालू होते है । भाई ये लड़को के खिलाफ साजिश रखी है किसीने
क्योकि उसको पता था कि 7 को ही लड़को की सैलरी आना चालू होती है।
हर चीज़ पर रोक टोक लगाती है और हर बक्त फ़ोन कर देती है
अरे एक ही काम है लड़को का जो वो बेचारे किसी के बिना रोक टोक के करना चाहते है और वो है हगना लेकिन ससुरी उस समय भी कॉल कर देती है एक दिन तो मान ही नही रही थी कि में हगने बैठा हु तो क्या? मैने फ़ोन को पीछे घुमाया ओर आवाज सुना दी अब जाकर फ़ोन आना बंद हुआ है।

Sixer crowd noise

हर वक्त बोलती रहएगी की में मोटी होती जा रही हु इसलिये में डाइट पर हु
लेकिन फिर भी जब भी मिलने आउ उसे चॉकलेट जरूर चाहिए तो साले ये डाइट का ड्रामा क्यो करती है।

मतलब भले ही अपने बाप के साथ भंडारे में बैठकर खा ले लेकिन bf के साथ तो मैकडोनाल्ड में ही जाएगी ।

 वैसे कहएगी की तुम मुझे टाइम नही देते हो ओर जब एक दिन msg करने लगो तो कहएगी की तू तो बड़ा नल्ला है । में लड़की  हु मुझे घर मे काम होता है नल्ले । में नल्ला साली तू नल्ली तेरा बाप नल्ला

साला इस बार तो वेलेंटाइन डे और महाशिवरात्रि एक साथ है लेकिन में महाशिवरात्रि बनाऊंगा क्योंकि
Gf तो उसकी बने जो कर्म करे चांडाल का
लेकिन gf भी उसका क्या करे जो भक्त है महाकाल का ।

Door open ...
आवाज आती है ।। अच्छा तो तुम मेरे बारे में ये सोचते हो ... चारो तरफ चुप्पी
तभी TV में विराट कोहली आउट होते हूए।

Scripts writer .....©
Author Pawan Singh
Book – EVOL – Love teda hai

Comments

Popular posts from this blog

Best motivation poem Wrote by Author Pawan Sikarwar

"मुझे हराने के लिए देखो मेरी किस्मत ही मेरे खिलाफ खड़ी है जी रहा हु ऐसे जिंदगी मानो मेरी लाश कब्र में पड़ी है" "हिसाब किताब करदो मेरा मुझे अब कुछ नही कहना तुमसे बहुत रुलाया है ना मैने? दूर होकर अब खुश हो ना मुझसे" "जिंदगी तूने पटक दिया मुझे लगता है तू लड़ने में ही राजी है तूने अपनी चाल चल ली ना? अब इस शतरंज में मेरी बाजी है"  लेखक - पवन सिकरवार  Copyright reserved by Sikho foundation

प्रेम कहानी wrote by Author Pawan Singh

चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी मै कॉलेज में देखी थी एक लड़की अनजानी मैं उसका बचपन शरारती और नज़ाकत थी जवानी में पता नही और कितनी खूबियां थी उस रानी में बालो का खुला रहना और आंखों में हल्का काजल था उसका वो मुस्कराता चेहरा जिंदा है मेरी यादगानी में चलो आज सुनता हूं अपनी प्रेम कहानी मै धर्म अलग था कर्म अलग था थोड़ा सा वो यार अलग था प्यार तो सब करते है लेकिन उसका मेरा प्यार अलग था कॉलेज में घूमना उसके साथ कैंटीन वाला वो अचार अलग था असलियत बता रहा हु तूमको अपनी जुबानी में चलो आज सुनता हूं अपनी प्रेम कहानी मै थोड़ी सी खुशी और थोड़ा सा अब गम है दारू की तरह चढ़ती सिरपर वो रम है बाते घण्टों करती थी लेकिन बाते फिर भी कम है इश्क है उसे आज भी मुझसे बस यही मेरा वहम है उसकी यादों की खुशबू लगती सुहानी में चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी मै कॉलेज में मिली और कॉलेज में ही छोड़ दिया रिश्ते के रास्ते को यूँही उसने मोड़ दिया प्यार का वो वादा, उसने वादे को ही तोड़ दिया मैने भी इस ब्रेकअप पर काफी भइया जोर दिया तब समझा कि वो खोई है सूफ़ियानी में चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी...

Interview with Author shikha shrivastav

  INDIAN PAPER INK Publishing Interview   Name –  शिखा श्रीवास्तव Book Name -  खाली फ्रेम  Hobbies and Interest -  किताबे पढ़ना और लिखना  Biographical Info – मेरा नाम शिखा श्रीवास्तव है। मैं हाजीपुर, बिहार की रहने वाली हूँ। मैंने समाजशास्त्र(प्रतिष्ठा) विषय में स्नातक किया है। Favorite Quote -  लेखन और पठन मेरे जीवन के अभिन्न हिस्से है।              Today I’m very lucky to be interviewing Sikho foundation Authors Que 1 :- Hello Sir/Ma’am, thank you for agreeing to this interview. Tell us a little about yourself and your background? Ans :- मेरा नाम शिखा श्रीवास्तव है। मैं हाजीपुर, बिहार की रहने वाली हूँ। मैंने समाजशास्त्र(प्रतिष्ठा) विषय में स्नातक किया है। लेखन और पठन मेरे जीवन के अभिन्न हिस्से है। Que 2 :- Your every readers and me also wanted to know, Do you write every single day?   Ans :-    नहीं, मैं हर दिन नहीं लिखती। लि...