Skip to main content

Support for ASIFA poem by Author Pawan

कविता – आज मैने सभ्य समाज में असभ्यता देखी है।

फिर एक बेटी को रौंदा कुछ बेहशी दरिंदो ने
क्या गलती की थी? उन नन्हें परिंदों ने
धर्म की आड़ में फिर कुछ मुजरिम छूट रहे है
आज फिर एक बच्ची की माँ के आँशु फुट रहे है
आज भगवान के घर में भी मैने वीभत्सता देखी है
सभ्य समाज मे मैने आज असभ्यता देखी है

 अभी कुछ मत बोलो क्योंकि राजा सो रहे है
चुनाव के लिए फिर कुछ दंगे बो रहे है
इस लोकतंत्र मै कौन उस माँ को न्याय दिलाएगा
कौन उस बाप को अब अब्बू कह कर बुलायेगा
यह दाग नही है सिर्फ मुसलमान पर
 यह तो घाव है पूरे हिंदुस्तान पर
आज मैने रोते बिलखते मानवता देखी है
 सभ्य समाज मे मैने आज असभ्यता देखी है

 लेकिन फिर कुछ लोग इसे सम्प्रदायिकता में तोलएंगे फिर कुछ लोग बिकाऊ मीडिया की भाषा बोलएंगे
आज फिर मैने पनपनती अराजकता देखी है
 सभ्य समाज मे मैने आज असभ्यता देखी है

 छोड़ ये मर्यादा रूप और काली का अवतार कर
ऐसे दानवो का तू देवी नरसंहार कर
 दिखा दे कि स्त्री कमजोर नही है इस असभ्य समाज के लिए औरत भी हथियार उठा सकती है अपने स्वभिमान के लिए
 आज अपने ही बच्चों से डरती मैने भारतमाता देखी है सभ्य समाज मे मैने आज असभ्यता देखी है RIP for ASIFA Copyright © by Author Pawan Singh

Comments

Popular posts from this blog

Best motivation poem Wrote by Author Pawan Sikarwar

"मुझे हराने के लिए देखो मेरी किस्मत ही मेरे खिलाफ खड़ी है जी रहा हु ऐसे जिंदगी मानो मेरी लाश कब्र में पड़ी है" "हिसाब किताब करदो मेरा मुझे अब कुछ नही कहना तुमसे बहुत रुलाया है ना मैने? दूर होकर अब खुश हो ना मुझसे" "जिंदगी तूने पटक दिया मुझे लगता है तू लड़ने में ही राजी है तूने अपनी चाल चल ली ना? अब इस शतरंज में मेरी बाजी है"  लेखक - पवन सिकरवार  Copyright reserved by Sikho foundation

प्रेम कहानी wrote by Author Pawan Singh

चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी मै कॉलेज में देखी थी एक लड़की अनजानी मैं उसका बचपन शरारती और नज़ाकत थी जवानी में पता नही और कितनी खूबियां थी उस रानी में बालो का खुला रहना और आंखों में हल्का काजल था उसका वो मुस्कराता चेहरा जिंदा है मेरी यादगानी में चलो आज सुनता हूं अपनी प्रेम कहानी मै धर्म अलग था कर्म अलग था थोड़ा सा वो यार अलग था प्यार तो सब करते है लेकिन उसका मेरा प्यार अलग था कॉलेज में घूमना उसके साथ कैंटीन वाला वो अचार अलग था असलियत बता रहा हु तूमको अपनी जुबानी में चलो आज सुनता हूं अपनी प्रेम कहानी मै थोड़ी सी खुशी और थोड़ा सा अब गम है दारू की तरह चढ़ती सिरपर वो रम है बाते घण्टों करती थी लेकिन बाते फिर भी कम है इश्क है उसे आज भी मुझसे बस यही मेरा वहम है उसकी यादों की खुशबू लगती सुहानी में चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी मै कॉलेज में मिली और कॉलेज में ही छोड़ दिया रिश्ते के रास्ते को यूँही उसने मोड़ दिया प्यार का वो वादा, उसने वादे को ही तोड़ दिया मैने भी इस ब्रेकअप पर काफी भइया जोर दिया तब समझा कि वो खोई है सूफ़ियानी में चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी...

बदनामी कि दास्तान - ऑथर पवन सिकरवार

वो जानती थी कि अगर छोड़ कर चली गई तो बर्बाद हो जाऊंगा लेकिन ये बात उसे भी पता थी कि आवारा है ये मरेगा नही लेकिन मैंने भी बर्बादी के गीत लिख दिए दुनिया को अपनी किस्से कहानियो से मदहोश कर दिया बस उसके साथ पी हुई वो चाय याद आती है उसकी डांट में छुपी वो राय याद आती है ये बीतती शाम मानो पूछ रही हो कि वो कँहा है क्या वो फिर रुठ गई या वो अपनी सहेली के यंहा है क्या जबाब दु अब इन बातों का क्या हिसाब दु इन तन्हा रातो का चासनी सी बातों से ना जाने कितने कत्ल उसने किये है दिल पर खंजर रख कर ना जाने कितने जख्म उसने दिए है जिंदगी में अब भूल चुका हूं उसे और बर्बादी की तरफ निकल चुका हूं बर्बादी को हमसफ़र चुनकर एक नए मोड़ पर निकल चुका हूँ तभी वो उस सफर पर फिर मुझे दिखाई दी किसी दूसरे का हाँथ थामे एक दर्द की चुभन चुभ सी गई फिर भी सोचा हाल चाल पूछ लेता हूँ कभी तो उसने भी मुझसे प्यार किया था तो उसका उधार चुका देता हूँ लेकिन मेरे दिल ने गवाही नही दी कहा छोड़ रास्ते पर ध्यान दे दुनिया को अपनी बदनामी का ज्ञान दे बता कैसे तेरी ही गलती से तुझसे वो अलग हुई थी बता कैसे तेरी ही हरकतों से वो बोर हुई...