Wednesday, 4 April 2018

कविता - सच कह रहा हु मै शायर नही हु बस लोग कहते है

कविता – सच कह रहा हु मै शायर नही हु बस लोग कहते है।

जिसे चाहता हु अपने ख्यालो में
वो ख्वाइस हो तुम
जिसे तराशा था अपने सपनो में
उन सपनों की नुमाइश हो तुम
पता नही इश्क़ में
 लोग क्या क्या सहते है
सच कह रहा हु मै शायर नही हु
बस लोग कहते है....2

इश्क़ के दरिये में गोते
जाने कितने लगाते है
नीलकंठ सा जहर
जाने कितने पाते है।
आज कल वो आशिक़
मोहब्बत में रहते है
सच कह रहा हु मै शायर नही हु
बस लोग कहते है...3

आज कल प्रेम में
मीरा की भक्ति कँहा
कृष्ण को प्रेमवश में करने वाली
 वो राधा में शक्ति कँहा
प्रेम के आगे तो
भगवान भी ढहते है
सच कह रहा हु मै शायर नही हु
बस लोग कहते है।

Copyright ©
By
Wrote by Author
Pawan Singh Sikarwar




No comments:

Post a Comment

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए

ब्लॉगिंग का मतलब क्या है? अपने विचारों, ज्ञान, अनुभव को एक वेबसाइट का रूप दे देना इसमें आप जिस काम मे अच्छे है वो कर सकते है जैसे की अगर ...