Skip to main content

माना मै पुराने ख्यालातों का हूँ by Nitesh chauhan


माना मै पुराने ख्यालातों का हूँ
लेकिन लड़कियों की इच्छाओं
और अधिकारों की इज्जत करता हूँ
माना समझ नही आते मुझे आजके गाने
क्योंकि मै लता,
 और किशोर दा के गानों पर मरता हूँ

हो सकता है मै चुप रहू जब मेरी मम्मी
तुम्हे बिना गलती के डांट दे,
इसलिये मै उस चुप्पी की पहले ही,
तुमसे माफी मांगता हूं
हो सकता है रोक टोक करू मै भी,
क्योंकि मै एक साथी की,
 अहमियत जानता हूँ
  
हो सकता है सुबह चाय,
की जिद्द करू मै तुमसे
लेकिन तुम्हारी शाम की
 कॉफी मै बना दिया करूँगा
हो सकता मुझे समय ना मिले
दिन भर तुम्हारे साथ वक्त बिताने का,
लेकिन रात को तुम्हारे बालो को 
सहलाते हुए लोरी मै सुना दिया करूँगा

हो सकता है हमारी बहस हो
 सलमान और शाहरुख पर,
कांग्रेस और बीजेपी पर, लेकिन इन छोटी टकरारो
की विजयिनी तुम ही रहोगी
हो सकता है मै पूजा करू देवियों की
लेकिन मेरी प्रेम यादों की देवी तुम ही बनोगी
मै मानता हूं कि मै नरम जज्बात का हूँ
क्योंकि हां मै पुराने ख्यालात का हूँ


Comments

  1. बहुत खूब ।।आशा करती हूँ कि हर साथी ऐसा हो।😍

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

Best motivation poem Wrote by Author Pawan Sikarwar

"मुझे हराने के लिए देखो मेरी किस्मत ही मेरे खिलाफ खड़ी है जी रहा हु ऐसे जिंदगी मानो मेरी लाश कब्र में पड़ी है" "हिसाब किताब करदो मेरा मुझे अब कुछ नही कहना तुमसे बहुत रुलाया है ना मैने? दूर होकर अब खुश हो ना मुझसे" "जिंदगी तूने पटक दिया मुझे लगता है तू लड़ने में ही राजी है तूने अपनी चाल चल ली ना? अब इस शतरंज में मेरी बाजी है"  लेखक - पवन सिकरवार  Copyright reserved by Sikho foundation

प्रेम कहानी wrote by Author Pawan Singh

चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी मै कॉलेज में देखी थी एक लड़की अनजानी मैं उसका बचपन शरारती और नज़ाकत थी जवानी में पता नही और कितनी खूबियां थी उस रानी में बालो का खुला रहना और आंखों में हल्का काजल था उसका वो मुस्कराता चेहरा जिंदा है मेरी यादगानी में चलो आज सुनता हूं अपनी प्रेम कहानी मै धर्म अलग था कर्म अलग था थोड़ा सा वो यार अलग था प्यार तो सब करते है लेकिन उसका मेरा प्यार अलग था कॉलेज में घूमना उसके साथ कैंटीन वाला वो अचार अलग था असलियत बता रहा हु तूमको अपनी जुबानी में चलो आज सुनता हूं अपनी प्रेम कहानी मै थोड़ी सी खुशी और थोड़ा सा अब गम है दारू की तरह चढ़ती सिरपर वो रम है बाते घण्टों करती थी लेकिन बाते फिर भी कम है इश्क है उसे आज भी मुझसे बस यही मेरा वहम है उसकी यादों की खुशबू लगती सुहानी में चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी मै कॉलेज में मिली और कॉलेज में ही छोड़ दिया रिश्ते के रास्ते को यूँही उसने मोड़ दिया प्यार का वो वादा, उसने वादे को ही तोड़ दिया मैने भी इस ब्रेकअप पर काफी भइया जोर दिया तब समझा कि वो खोई है सूफ़ियानी में चलो आज सुनाता हूं अपनी प्रेम कहानी...

Who is writer by Author Pawan Sikarwar

लेखक कौन हो सकता है या लेखक कौन बन सकता है? ऐसे सवाल अक्सर हर लेखक और पाठक के मन मे जरूर उभरता है। लेकिन इससे पहले यह जानना शायद ज्यादा जरूरी है कि लेखक कौन है? और इसका जबाब है - “लेखक एक शार्पित इन्सान है” इस एक पंक्ति में शायद आपके सभी सवालों के जबाब मिल गए होंगे। लेखक एक ऐसा इंसान है जो शार्पित है क्योंकि वह हमेशा कुछ नया लिखने के लिए बेचैन रहता है और उसकी यह बेचैनी ही उसे लेखन से जोड़ती है। अक्सर मुझसे मेरे पाठक पूछते है कि क्या लेखन के लिए साहित्यिक जीवन होना जरूरी है? और मेरा हमेशा इसपर एक ही जबाब होता है कि – “नही क्योंकि कई ऐसे महान लेखक हुए है जिनके पहले से कोई साहित्यिक जीवन से जुड़ाव नही था। ना ही उनके पिता और ना ही उनके दादा साहित्य से जुड़े हुए थे लेकिन फिर ही वह एक सफल लेखक है और यह मेरे साथ भी हुआ ना ही मेरे परिवार किसी साहित्य जीवन से जुड़ा हुआ था और ना ही मै। लेखक हर दौर से गुजरता है चांहे फिर वो गरीबी हो, या समाज दुवारा बहिष्कार हो उसका या उसकी आलोचना। लेकिन इसी बीच एक बड़ा तबका एक लेखक को प्रेम भी देता है और सहयोग भी। समाज और लेखक का रिश्ता ज्यादा अच्छा नही होता ह...