Thursday, 18 October 2018

वो लड़की - wrote by Author Pawan Singh

वो लड़की
जो मेरी परिभाषा में नही बंधी
ख्यालात पंछियों की तरह है उसके
हसीन नही है वो
श्यामली रंग की हसीना देखी है क्या कभी
वो लड़की.....

वो लड़की
जो अनमोल अंगूठी है
या उसमे लगा नगीना कोई
छोटे बाल, प्यारी मुस्कान
और मृगनयनी सी हसीना कोई
वो लड़की
जो समझने लगी है मुझे मुझसे ज्यादा आजकल
क्या देखी है किसी ने ऐसी हसीना कोई
वो लड़की.......

वो लड़की
जो मेरी हर बात को
बड़ी ध्यान से सुनती है
जो सब मे अच्छाई ढूंढती है
जिसे नाचना घूमना
अलग संस्कृति में जुड़ना पसंद है
वो लड़की
जिसे हर बात पर
अरे बाबा कहना पसंद है
तो लगता है जैसे मेरा दिल धड़कने लगा हो
मानो जैसे चाँद भी आसमान में सरकने लगा हो
क्या देखी है किसी ने
ऐसी लड़की कोई

वो लड़की

Wrote by Author
Pawan Singh Sikarwar

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए

ब्लॉगिंग का मतलब क्या है? अपने विचारों, ज्ञान, अनुभव को एक वेबसाइट का रूप दे देना इसमें आप जिस काम मे अच्छे है वो कर सकते है जैसे की अगर ...