Friday 8 May 2020

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए

ब्लॉगिंग का मतलब क्या है?

अपने विचारों, ज्ञान, अनुभव को एक वेबसाइट का रूप दे देना इसमें आप जिस काम मे अच्छे है वो कर सकते है जैसे की अगर आप डॉक्टर है तो हेल्थ ब्लॉग बनाना होगा।

फायदे क्या है?

1. घर बैठे कर सकते है
2. कोई नॉकरी नही है स्वतंत्र रूप से लिख सकते है
3. पैसे कमा सकते है
4. अपने आप को फेमस कर सकते है।

पैसा कैसे कमाए ?

पैसा कमाना इसमें बहुत मुश्किल है और इसमें पैसा कमाने के सिर्फ गिने चुने तरीके है जैसे गूगल adsense से पैसा कमाना

गूगल एडसेंस क्या है?

गूगल की advertisement कंपनी है जो की आपके ब्लॉग पर advertisement करेगी और उसका आपको पैसा देगी लेकिन पैसा निकाल आप 100 डॉलर होने पर ही सकते है। और 100 डॉलर करने के लिए महीने में आपके ब्लॉग को पढ़ने वालों की संख्या 5000 लोग और 50000 व्यूज होने चाहिए जो कि आसान तो बिल्कुल भी नही है कुछ लोगो का पूरा साल निकल जाता है 100 डॉलर ही कमाने में 😄

क्या ब्लॉगिंग फ्री में होती है ?

हां ओर ना भी क्योंकि फ्री के लिए आप फ्री का डोमिन ओर होस्टिंग तो ले लोगे लेकिन वो ब्लॉग किसी कबाड़ जैसा ही होगा जिसे शायद ही कोई पड़ेगा

ओर जो फ्री नही होता उसमे आपको डोमिन, होस्टिंग, theme, plugin सब खरीदना पड़ता है server का खर्चा ही है साल का 300 डॉलर यानी कि 17 या 18 हज़ार है बाकी ये सब खरीदने के लिए आपको कम से कम 30,000 हर साल खरीदने होंगे और आप कमाएंगे कितना सिर्फ 6000 रुपये तो आप समझ  चुके होंगे कि क्यो लोग ब्लॉगिंग कर तो लेते है लेकिन एक साल भी उसे चला नही पाते 😄

अब मुद्दे की बात अगर आपके पास 10000 लोग है तो आप रोजाना 10 डॉलर कमा सकते है यानी कि महीने का 300 डॉलर इससे आप अपनी ब्लॉगिंग का खर्चा एक महीने में निकाल लेंगे बाकी 10×300 = 3000 डॉलर यानी कि 2लाख 70 हज़ार रुपये आप साल का कमाने लगेंगे

बस मेरे बच्चों यही लालच तो लोगो को घसीट लाता है ब्लॉगिंग की दुनिया मे

अगर ब्लॉगिंग कर रहे हो तो मेरी तरफ से सुभकामना क्योंकि उसके अलावा में कोई और मदद नही कर सकता 😄

ब्लॉगिंग से पैसा कैसे कमाए

ब्लॉगिंग का मतलब क्या है? अपने विचारों, ज्ञान, अनुभव को एक वेबसाइट का रूप दे देना इसमें आप जिस काम मे अच्छे है वो कर सकते है जैसे की अगर ...